19 को झारखंड आ सकते हैं राहुल गांधी
रांची: प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी महासम्मेलन की तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी है. 18 मई की तिथि बदल कर 19 मई कर दी गयी है. आदिवासी महासम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पहुंचने की उम्मीद है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने श्री गांधी से कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी महासम्मेलन की तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी है. 18 मई की तिथि बदल कर 19 मई कर दी गयी है. आदिवासी महासम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पहुंचने की उम्मीद है.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने श्री गांधी से कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है. श्री गांधी ने झारखंड आने के की संभावित दो तिथि बतायी है. 19 मई को वह नहीं पहुंचे, तो फिर जून के पहले सप्ताह में झारखंड आयेंगे.
श्री बलमुचु ने बताया कि 19 को आदिवासी महासम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और केंद्रीय कल्याण मंत्री वी किशोरचंद्र देव शामिल होंगे. संतालपरगना में आयोजित महासम्मेलन को लेकर तैयारी की जा रही है. आदिवासी महासम्मेलन दुमका में आयोजित किया गया है.