profilePicture

मीडिया से दूर थरूर, आयुर्वेदिक केंद्र में करा रहे इलाज

एजेंसियां, गुरुवयूर (केरल) कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के गुरुवयूर के पास एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार करा रहे हैं. वह पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने के संबंध में मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं. आयुर्वेदिक केंद्र के अधिकारी पेरुमबयिल मान ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 3:02 PM

एजेंसियां, गुरुवयूर (केरल) कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के गुरुवयूर के पास एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार करा रहे हैं. वह पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने के संबंध में मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं. आयुर्वेदिक केंद्र के अधिकारी पेरुमबयिल मान ने कहा कि थरूर के गुरुवार के मीडिया से मुलाकात की संभावना नहीं है, क्योंकि उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एक पखवाड़े का कोर्स शुक्रवार को खत्म होगा. केंद्र के प्रबंध निदेशक साजी कुरुप ने कहा,’सामान्य तौर पर हम यहां उपचार करा रहे मरीजों को कोर्स समाप्त होने से पहले आगंतुकों से मिलने और लंबी बातचीत करने की अनुमति नहीं देते हैं. थरूर की देखरेख डॉक्टरों का एक दल कर रहा है. वह शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक कोर्स कर रहे हैं. थरूर केंद्र में थोड़ा खुश हैं और एक किताब लिखने की तैयारी में हैं.

Next Article

Exit mobile version