जीवन की संभावना वाले आठ नये ग्रह मिले
एजेंसियां, वाशिंगटनअंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता में आठ ऐसे नये ग्रहों की खोज की है, जो जीवन को सहारा देने की संभावना में सक्षम हो सकते हैं. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उनके सितारों के ‘गोल्डीलॉक्स’ जोन में आठ नये ग्रह मिले हैं.’हारवर्ड-स्मिथसोनियान सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स’ (सीएफए) के प्रमुख लेखक गुइलेमार्े टोरेस […]
एजेंसियां, वाशिंगटनअंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता में आठ ऐसे नये ग्रहों की खोज की है, जो जीवन को सहारा देने की संभावना में सक्षम हो सकते हैं. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उनके सितारों के ‘गोल्डीलॉक्स’ जोन में आठ नये ग्रह मिले हैं.’हारवर्ड-स्मिथसोनियान सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स’ (सीएफए) के प्रमुख लेखक गुइलेमार्े टोरेस ने कहा, इनमें से अधिकांश ऐसे ग्रह हैं जहां पृथ्वी जैसी चट्टानें हो सकती हैं. नासा के केपलर अंतरिक्ष दूरदर्शी के जरिये इन नये ग्रहों की पुष्टि की गयी है. अब केपलर के जरिये पुष्ट ग्रहों की संख्या 1,000 से अधिक हो गयी है.इन आठ ग्रहों में दो ऐसे ग्रह हैं जो काफी हद तक पृथ्वी से मिलते-जुलते हैं. केपलर-438बी और केपलर-442बी नामक ये ग्रह लाल रंग के छोटे तारों की परिक्र मा करते हैं. ये तारे काफी छोटे और सूर्य के मुकाबले काफी ठंडे हैं. केपलर-438बी अपने तारे का हर 35 दिन में एक चक्कर लगाता है दूसरी तरफ केपलर-442बी हर 112 दिनों में तारे का एक चक्कर पूरा करता है.