स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेरिन चंद्र का निधन
मुंबई. स्वतंत्रता सेनानी पेरिन रोमेश चंद्र (96) का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया.पेरिन के परिवार में उनके पति रोमेश चंद्र, बच्चे और पोते पोतियां हैं. परिजनों ने बताया कि उनकी इच्छा के अनुसार उनके शरीर को ग्रांट मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया गया, जहां उनके पिता एक सर्जन के रूप में […]
मुंबई. स्वतंत्रता सेनानी पेरिन रोमेश चंद्र (96) का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया.पेरिन के परिवार में उनके पति रोमेश चंद्र, बच्चे और पोते पोतियां हैं. परिजनों ने बताया कि उनकी इच्छा के अनुसार उनके शरीर को ग्रांट मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया गया, जहां उनके पिता एक सर्जन के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय साम्यवाद के शांति आंदोलन में भाग लिया था. वह इसके भारतीय नेतृत्व का हिस्सा थीं. उनके पति विश्व शांति परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी तरह वे भी एक भाकपा नेता थे. वह लाहौर विश्वविद्यालय के दिनों से पूर्व पीएम इंद्र कुमार गुजराल और दिवंगत कम्युनिस्ट नेता इंद्रजीत गुप्ता की दोस्त थीं.