सदन में उठा सिल्ली क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या का मामला
सिल्ली में हत्या लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला : हेमंत अमित महतो के आरोप को चंद्रप्रकाश चौधरी ने गलत ठहरायाबिना प्रमाण किसी दल या व्यक्ति पर आरोप लगाना गलत: सीपी सिंहविधायक ने की सीबीआइ जांच की मांग वरीय संवाददातारांची : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या का मामला गुरुवार को सदन में उठा. राज्यपाल […]
सिल्ली में हत्या लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला : हेमंत अमित महतो के आरोप को चंद्रप्रकाश चौधरी ने गलत ठहरायाबिना प्रमाण किसी दल या व्यक्ति पर आरोप लगाना गलत: सीपी सिंहविधायक ने की सीबीआइ जांच की मांग वरीय संवाददातारांची : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या का मामला गुरुवार को सदन में उठा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सिल्ली के विधायक अमित महतो ने उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. श्री महतो ने कहा कि चुनाव के बाद से अब तक चार हत्याएं हो चुकी हैं. इनमें कई नामजद आरोपी भी हैं. वे लोग एक विशेष दल से संबद्ध रखते हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने सिल्ली में पदस्थापित डीएसपी की भूमिका पर अंगुली उठायी. उन्होंने कहा कि सिल्ली डीएसपी को सब जानकारी है, इसके बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अमित महतो के आरोप को सदन में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी इस मामले की जांच कराना चाहती है. इसी मामले में सदन में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि सिल्ली की घटना काफी गंभीर है. बुधवार को वह भी सिल्ली गये थे. एक स्थान के बाद पुलिस ने आगे जाने से मना कर दिया. वहां हत्याएं राजनीतिक कारणों से हो रही है. इस पर सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. सिल्ली के लोगों में भय का माहौल है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. सरकार की ओर से जवाब रखते हुए संसदीय कार्य मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बिना प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. आरोप में दल और व्यक्ति को शामिल किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच कर लेनी चाहिए.