हाथियों ने फसलें रौंदी, धान खा गये…ओके

फोटो- 2 – खलिहान में रखा धान खा गये हाथी. सोनाहातू . सोनाहातू प्रखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने डोमाडीह, सालगाडीह, कोडाडीह व बारेंदा गांव में जम कर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने डोमाडीह निवासी दिलीप महतो, बसंत महतो, शत्रुघ्न महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:02 PM

फोटो- 2 – खलिहान में रखा धान खा गये हाथी. सोनाहातू . सोनाहातू प्रखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने डोमाडीह, सालगाडीह, कोडाडीह व बारेंदा गांव में जम कर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने डोमाडीह निवासी दिलीप महतो, बसंत महतो, शत्रुघ्न महतो, फनिराम महतो, बलराम महतो, नरहरि महतो व जगदीश महतो के खेतों में लगी सब्जी की फसल को रौंद दिया. वहीं सालगाडीह निवासी देवेंद्र महतो व बानेश्वर महतो के खलिहान में रखा धान खा गये. श्रीकांत महतो, विंदावन महतो, हलधर महतो, सामू महतो व कामेश्वर महतो के खेतों में लगी आलू व रहड़ तथा कोडाडीह निवासी निरंजन महतो, हरिपद महतो, रामचरण महतो, भिखारी अहिर, सृष्टिधर महतो व अरुण महतो के खेतों में लगी आलू को बरबाद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version