आइएनजी वैश्य का होगा कोटेक महिंद्रा में विलय
नयी दिल्ली. निजी क्षेत्र के कोटेक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने बेंगलुरु के आइएनजी वैश्य बैंक को इस बैंक में मिलाने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है. कोटेक महिंद्रा बैंक ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह शेयरों के आधार पर 15,000 करोड़ रुपये में आइएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण करेगी. दोनों […]
नयी दिल्ली. निजी क्षेत्र के कोटेक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने बेंगलुरु के आइएनजी वैश्य बैंक को इस बैंक में मिलाने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है. कोटेक महिंद्रा बैंक ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह शेयरों के आधार पर 15,000 करोड़ रुपये में आइएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण करेगी. दोनों बैंकों ने गुरुवार को बंबई शेयर बाजार को सूचित किया कि बुधवार को कोटेक महिंद्रा के शेयरधारकों की महासभा की असाधारण बैठक में कोटेक और आइएनजी वैश्य बैंक के शेयरांे के बीच 725:1,000 के हिसाब से अदला-बदली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस विलय के बाद कोटेक महिंद्रा निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा.