बिपाशा को नहीं करनी कॉलेज छात्रा की भूमिका
मुंबई. हाल में अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाली बिंदास बाला बिपाशा बसु का कहना है कि वह उन पर फबने वाली भूमिकाएं ही करने की इच्छुक हैं. उनकी बड़े पर्दे पर एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाने में जरा दिलचस्पी नहीं है. बिपाशा बुधवार को 35 साल की हो गयीं. वह आगे भुतहा फिल्म अलोन […]
मुंबई. हाल में अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाली बिंदास बाला बिपाशा बसु का कहना है कि वह उन पर फबने वाली भूमिकाएं ही करने की इच्छुक हैं. उनकी बड़े पर्दे पर एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाने में जरा दिलचस्पी नहीं है. बिपाशा बुधवार को 35 साल की हो गयीं. वह आगे भुतहा फिल्म अलोन में नजर आयेंगी.यह पूछे जाने पर कि वह भुतहा फिल्में क्यों कर रही हैं? जवाब में बिपाशा ने कहा, अगर मुझे कोई एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाने का प्रस्ताव देता है, तो मैं इसे नहीं करूंगी. इसे करना बहुत ही बेतुका है. आपको वैसी भूमिकाएं करनी चाहिए, जो आप पर फबती हों. बिपाशा फिलहाल भूषण पटेल निर्देशित ‘अलोन’ के प्रचार में व्यस्त हैं. इस फिल्म से टेलीविजन अभिनेता करण सिंह ग्रोवर रु पहले पर्दे पर कदम रख रहे हैं, जो 16 जनवरी को रिलीज होगी.