ऐश्वर्या के फैशन में मदद करती है बेटी आराध्या
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी घर से बाहर निकलती हैं, तो बेटी आराध्या को लगता है कि वो ऑफिस जा रही हैं. आराध्या मां के पर्स में ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ठीक से रखने में मदद करती हैं. करीब साढ़े तीन साल बाद फिल्मों में वापसी का ऐलान कर चुकी ऐश्वर्या इन दिनों […]
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी घर से बाहर निकलती हैं, तो बेटी आराध्या को लगता है कि वो ऑफिस जा रही हैं. आराध्या मां के पर्स में ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ठीक से रखने में मदद करती हैं. करीब साढ़े तीन साल बाद फिल्मों में वापसी का ऐलान कर चुकी ऐश्वर्या इन दिनों उन उत्पादों के प्रमोशन में बिजी हैं, जिनकी वो ब्रैंड एम्बेसडर हैं. बुधवार को भी उन्होंने एक नामी गिरामी ब्रैंड की लाल रंग के लिपस्टिक कलेक्शन को लांच किया.इस दौरान ऐश से पूछा गया कि क्या आराध्या भी उनके मेकअप किट का इस्तेमाल करती हैं? कभी लिपस्टिक लगाने की कोशिश की? तो ऐश्वर्या ने कहा, प्रोफेशनल कामों के सिलसिले में घर से निकलने से पहले जब मैं तैयार होती हूं तो आराध्या मेरे आसपास ही होती है. घर से निकलने से पहले उसे बताती हूं कि मैं ऑफिस जा रही हूं. वह मेरे पर्स को ऑफिस बैग के तौर पर जानती है और मेरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को उसमें रखने में मदद करती है. इसे हमने रिकॉर्ड किया है. जब वह बड़ी होगी तब उसे दिखायेंगे.