समस्याओं का निष्पादन होगा : एसडीओ

एसडीओ ने पंचायतों का निरीक्षण कियानगरऊंटारी (गढ़वा). पंचायत दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी पंचायत सचिवालय बंद पाये गये. तथा मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जन सेवक अनुपस्थित पाये गये. अनुमंडल पदाधिकारी ने जिन पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:02 PM

एसडीओ ने पंचायतों का निरीक्षण कियानगरऊंटारी (गढ़वा). पंचायत दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी पंचायत सचिवालय बंद पाये गये. तथा मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जन सेवक अनुपस्थित पाये गये. अनुमंडल पदाधिकारी ने जिन पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया उनमें केतार प्रखंड का बलिगढ़ व अरंगी सचिवालय, खरौंधी प्रखंड का राजी तथा नगरऊंटारी प्रखंड का विलासपुर शामिल है. निरीक्षण के बाद लौटने पर एसडीओ ने बताया कि जिले के उपायुक्त द्वारा सोमवार व गुरुवार को पंचायत दिवस घोषित कर सभी मुखिया, पंचायत सेवक, जन सेवक व रोजगार सेवक को पंचायत सचिवालय में उपस्थित रह कर ग्रामीण जनता की पंचायत सचिवालय में उपस्थित रह कर ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसका पालन संबंधित लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित कर्मियों का वेतन बंद कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि वे अपना जांच प्रतिवेदन जिले के उपायुक्त को सौपेंगे.

Next Article

Exit mobile version