इक्फाइ विवि का स्थानांतरण दलादली में (तसवीर ट्रैक पर है)
सिटी ऑफिस का उदघाटन अशोकनगर में किया गयारांची : इक्फाइ विवि, झारखंड का स्थानांतरण दलादली में किया जा रहा है. दलादली चौक के पास अवस्थित रिंग रोड के पास बने नये परिसर में मैनेजमेंट स्टडीज के संकाय तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संकाय चलंेगे. इस परिसर में पुस्तकालय, सभागार और खेल की सुविधा होगी, जबकि […]
सिटी ऑफिस का उदघाटन अशोकनगर में किया गयारांची : इक्फाइ विवि, झारखंड का स्थानांतरण दलादली में किया जा रहा है. दलादली चौक के पास अवस्थित रिंग रोड के पास बने नये परिसर में मैनेजमेंट स्टडीज के संकाय तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संकाय चलंेगे. इस परिसर में पुस्तकालय, सभागार और खेल की सुविधा होगी, जबकि विवि का नया कार्यालय अशोकनगर स्थित रोड नंबर पांच के एक भवन में खोला गया. गुरुवार को इसका उदघाटन कुलपति प्रो ओआरएस राव ने किया. प्रो राव ने कहा कि इस कार्यालय में सिटी ऑफिस के तहत नये छात्रों का नामांकन परामर्श तथा एमबीए की शाम की कक्षा का परिचालन होगा. उदघाटन के अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ बीएम सिंह, प्रो एएस प्रसाद, प्रो मदन प्रसाद, डॉ स्वेन आदि उपस्थित थे.