चंदनक्यारी में मिथेन गैस के रिसाव का मामला उठा (विधानसभा)

– वरीय संवाददाता, रांचीविधायक अमर बाउरी ने चंदनक्यारी में हो रहे मिथेन गैस के रिसाव पर रोक लगाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि मिथेन गैस के रिसाव होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इलेक्ट्रोस्टील और ओएनजीसी के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:02 PM

– वरीय संवाददाता, रांचीविधायक अमर बाउरी ने चंदनक्यारी में हो रहे मिथेन गैस के रिसाव पर रोक लगाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि मिथेन गैस के रिसाव होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इलेक्ट्रोस्टील और ओएनजीसी के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. क्षेत्र में एक महिला मिथेन गैस के रिसाव से पूरी तरह से झुलस गयी है. उसका इलाज भी हो रहा है. अत : इस मामले को संज्ञान में लिया जाये.निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप विधायक जगन्नाथ महतो ने आरोप लगाया कि गिरिडीह में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बिना जांच के निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. विधायक राज कुमार यादव ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि यहां पर पुलिस प्रशासन एक ही समुदाय के लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने इसरी में हुई घटना पर भी सदन का ध्यान आकृष्ट कराया.कोडरमा में बिजली संकट, जल्द हो समाधानविधायक मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई दिनों से हजारीबाग के कोडरमा समेत अन्य इलाकों में बिजली संकट है. यहां पर लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. विवाद की वजह से डीवीसी की ओर से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द विवाद को सुलझा कर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारु कराने का प्रयास करे.

Next Article

Exit mobile version