राशि समंजन के लिए अनुपूरक बजट जरूरी : सरयू राय
रांची . भाजपा विधायक सरयू राय ने कहा कि संविधान में सरकार को सत्र के दौरान तीन अनुपूरक बजट लाने का प्रावधान है. पिछली सरकार ने कई योजनाओं में व्यय किया है. इसके समंजन के लिए अनुपूरक बजट जरूरी है. अनुपूरक बजट से कंटीजेंसी फंड का आकार बड़ा हो जाता है. आपदा आने पर इस […]
रांची . भाजपा विधायक सरयू राय ने कहा कि संविधान में सरकार को सत्र के दौरान तीन अनुपूरक बजट लाने का प्रावधान है. पिछली सरकार ने कई योजनाओं में व्यय किया है. इसके समंजन के लिए अनुपूरक बजट जरूरी है. अनुपूरक बजट से कंटीजेंसी फंड का आकार बड़ा हो जाता है. आपदा आने पर इस फंड का सरकार इस्तेमाल कर सकती है. केंद्र सरकार की ओर से लाये जा रहे भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर श्री सिंह ने कहा कि यह राज्य का विषय नहीं है. दीर्घकालीन योजना को देखते हुए इसमें संशोधन किया गया है. इसका लाभ राज्य की जनता और किसानों को मिलेगा. सिर्फ राजनीतिक कारणों से इसका विरोध करना उचित नहीं है.