profilePicture

पत्रकार की मौत पर शोकसभा

विश्रामपुर (पलामू). पलामू जिला के वरीय पत्रकार उमेश गोमेद के असमायिक निधन पर रेहला में शोक सभा हुई. जेबी उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र शर्मा ने की़ सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़ सभा में मौजूद पत्रकारों नें भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:02 PM

विश्रामपुर (पलामू). पलामू जिला के वरीय पत्रकार उमेश गोमेद के असमायिक निधन पर रेहला में शोक सभा हुई. जेबी उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र शर्मा ने की़ सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़ सभा में मौजूद पत्रकारों नें भगवान से स्व़ गोमेद के परिजनों को दु:ख सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना की़ यहां उल्लेखनीय है कि उमेश गोमेद एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना मेें गंभीर रूप से घायल हो गये थे़ इलाज के दौरान रांची रिम्स में बुधवार को उनकी मौत हो गयी. शोक सभा में पत्रकार नरेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार दुबे, रघुवीर पांडेय, कौशल कुमार, श्रवण कुमार, शशि तिवारी, जयकांत शुक्ला, महेंद्र प्रजापति सहित कई पत्रकार मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version