विभावि… विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड की एजेंसी बदली

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की एजेंसी बदली गयी. बीआइएस गार्ड सर्विस की जगह सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (एसआइएस) को दिया गया. कुलसचिव एसपी सिन्हा ने आठ जनवरी 2015 से 11 माह के लिए आइएसआइ को 93 गार्ड का कार्य आदेश दिया है. सुरक्षा गार्ड एजेंसी बदलने से पूर्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:02 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की एजेंसी बदली गयी. बीआइएस गार्ड सर्विस की जगह सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (एसआइएस) को दिया गया. कुलसचिव एसपी सिन्हा ने आठ जनवरी 2015 से 11 माह के लिए आइएसआइ को 93 गार्ड का कार्य आदेश दिया है. सुरक्षा गार्ड एजेंसी बदलने से पूर्व के 109 सुरक्षा गाडार्ें ने आंदोलन किया. विश्वविद्यालय भवन गेट का ताला नहीं खोला. बाद में कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की पहल के बाद गेट का ताला खुला. आंदोलन कर रहे सुरक्षा गार्ड ने कहा कि अब हमलोगों की नौकरी पर खतरा आ गया है. नया सुरक्षा गार्ड एजेंसी बीआइएस हमलोगों को बहाल नहीं कर रहा है. सभी सुरक्षा गार्ड ने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया. इसमें कहा कि श्रम अधीक्षक कार्यालय से तय मानदेय के अनुसार राशि का भुगतान नहीं होता है. फ्रंट लाइन एजेंसी से हमलोगों को 3250 रुपये मिलता था. श्रम अधीक्षक कार्यालय के आदेश के बाद एजेंसी को 5264 रुपये देना था. इसी तरह बीआइएस से 7724 रुपये देना था. जबकि 4600 रुपये मिलता था. हर समय एजेंसी द्वारा शोषण किया गया है. अब हमलोगों की नौकरी भी समाप्त हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि एजेंसी से बात करके हमलोगों की नौकरी बहाल की जाये.

Next Article

Exit mobile version