औंधे मुंह गिरी सब्जियों की कीमत…ओके
फोटो :-खलारी. खलारी में गुरुवार को लगनेवाले साप्ताहिक हाट में फूलगोभी 10 रुपये में चार पीस, बंधागोभी पांच रुपये किलो, टमाटर तीन से पांच रुपये किलो तथा बैंगन 10 रुपये किलो बिका. किसानों का कहना है कि मांग से अधिक सब्जियां बाजार में पहुंच रही है. कीमत इतनी कम हो गयी है कि लागत मूल्य […]
फोटो :-खलारी. खलारी में गुरुवार को लगनेवाले साप्ताहिक हाट में फूलगोभी 10 रुपये में चार पीस, बंधागोभी पांच रुपये किलो, टमाटर तीन से पांच रुपये किलो तथा बैंगन 10 रुपये किलो बिका. किसानों का कहना है कि मांग से अधिक सब्जियां बाजार में पहुंच रही है. कीमत इतनी कम हो गयी है कि लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा. सरकार अनाज की तरह सब्जियों की भी खरीदारी करे. इधर, मायूस होकर कई किसानों फूलगोभी से भरी टोकरी बाजार में पलट कर चले गये.