गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे कई कार्यक्रम…ओके
फोटो 9. बैठक करते डीसी सामसोन सोय व अन्य अधिकारी.-गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त ने की बैठकखूंटी. कचहरी मैदान में होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त सामसोन सोय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर सुबह में प्रभात फेरी निकालने, क चहरी मैदान में ध्वजारोहन के बाद परेड, […]
फोटो 9. बैठक करते डीसी सामसोन सोय व अन्य अधिकारी.-गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त ने की बैठकखूंटी. कचहरी मैदान में होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त सामसोन सोय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर सुबह में प्रभात फेरी निकालने, क चहरी मैदान में ध्वजारोहन के बाद परेड, ड्रील आदि का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. समारोह को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी. साथ ही कार्यक्रम का समय तय किया गया. बैठक में डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री,एसी शशिधर मंडल, डीआरडीए के निदेशक केबी पांडेय, एनडीसी राजीव कुमार, एसडीपीओ दीपक शर्मा, डीएसपी रवींद्र कुमार, उपकोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला उपसमाहर्ता प्रदीप प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आयलिन तोपनो, डीइओ मिथिलेश सिन्हा, सीएम डॉ दिलीप सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदनमोहन मिश्र, डीएओ एडमंड मिंज, आइटी प्रभारी सरोज कुमार, डीपीआरओ रोहित कुमार, विनय कुमार, मनीष कुमार, योगेश वर्मा, भोलानंद तिवारी, ज्योतिष भगत, विजेंद्र कुमार, अरुण दत्ता, श्रीपाल जैन, जगतपति साहू, एम गुडि़या आदि उपस्थित थे.