profilePicture

उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कारो- दो शुरू: डीजीपी

अभियान की तैयारी को लेकर डीजीपी ने की बैठक खूंटी. खूंटी जिला सहित रांची, सिमडेगा,चाईबासा एवं गुमला में गुरुवार की देर रात पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन कारो-दो अभियान शुरू हो गया. गुरुवार को डीजीपी राजीव कुमार ने खूंटी एसपी कार्यालय में इस बात की जानकारी मीडिया को दी. डीजीपी के साथ रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:02 PM

अभियान की तैयारी को लेकर डीजीपी ने की बैठक खूंटी. खूंटी जिला सहित रांची, सिमडेगा,चाईबासा एवं गुमला में गुरुवार की देर रात पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन कारो-दो अभियान शुरू हो गया. गुरुवार को डीजीपी राजीव कुमार ने खूंटी एसपी कार्यालय में इस बात की जानकारी मीडिया को दी. डीजीपी के साथ रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया, ऑपरेशन आइजी एमएल मीणा व खूंटी एसपी अनीस कुमार थे. डीजीपी ने बताया कि अभियान में हमारी खोज पीएलएफआइ उग्रवादियों एवं उनके ठिकानों पर होगी. पुलिस के पास वांटेड उग्रवादियों की सूची है, जिन्हें किसी भी हाल में गिरफ्तार करना है. झारखंड से पीएलएफआइ के उग्रवादियों का सफाया किया जायेगा. डीजीपी ने बताया कि अभियान के दौरान जो भी उग्रवादी पकड़े जायेंगे, उनकी चल-अचल संपत्ति भी जब्त किये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी. डीजीपी का कहना है कि पूर्व में चले ऑपरेशन कारो काफी सफल रहा था. अभियान के कारण ही विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पीएलएफआइ उग्रवादियों की गतिविधियां भी कम हुई. डीजीपी ने कहा कि पुलिस के पास संसाधन की कोई कमी नहीं है. हम अभियान को मूर्त रूप देते हुए लक्ष्य न मिलने तक इसे जारी रखेंगे.अभियान का खाका तैयार डीजीपी ने एसपी कार्यालय में जिला के वरीय पुलिस अधिकारियों के बैठक की. बैठक में छापेमारी अभियान की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. बाद में देर रात से अभियान शुरू करने का निर्देश खूंटी एसपी को दिया. मौके पर एएसपी अभियान पीआर मिश्र, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज, रवींद्र कुमार, दीपक शर्मा, डीएसपी अनुदीप सिंह व अजीत कुमार सहित कई थानेदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version