आकाश में छाये बादल, कंपकपी बढ़ी
रांची . राजधानी का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सात डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेसि नीचे है. गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहे. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद के अनुसार उत्तर-पश्चिम में आकाश में बादल छा गये है. इसका असर झारखंड पर भी है. […]
रांची . राजधानी का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सात डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेसि नीचे है. गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहे. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद के अनुसार उत्तर-पश्चिम में आकाश में बादल छा गये है. इसका असर झारखंड पर भी है. इससे भारी बारिश की उम्मीद है. लेकिन, ठंड का असर रहेगा. उत्तरी राज्यों में काफी बर्फ बारी हो रही है. दिल्ली और आसपास के राज्यों में ठंड भी ज्यादा है. इसका असर भी झारखंड पर पड़ने की उम्मीद है.