मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा

सचिव से भी मुलाकात कीरांची . झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि 16 जनवरी तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई की जाये. ऐसा नहीं होने पर संघ 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा. संघ की विभिन्न मांगों में बहुद्देशीय स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:02 PM

सचिव से भी मुलाकात कीरांची . झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि 16 जनवरी तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई की जाये. ऐसा नहीं होने पर संघ 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा. संघ की विभिन्न मांगों में बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (एमपीडब्ल्यू) की पहले सेवा बहाली व फिर समायोजन तथा एएनएम व जीएनएम सहित सभी एनआरएचएम कर्मियों का समायोजन शामिल है. सात अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक हुई हड़ताल के भी समायोजन की मांग की गयी है. गौरतलब है कि एमपीडब्ल्यू की सेवा 30 सितंबर 2014 से समाप्त कर दी गयी है. सरकार ने इनकी सेवा बहाली का निर्णय ले लिया है, पर इस पर कार्रवाई नहीं की है. इधर संघ के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के नये सचिव के विद्यासागर से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version