तनिष्क में हीरे के आभूषणों पर छूट

फोटो है सुनील कीरांची. तनिष्क में हीरो के गहनों पर ऑफर पेश किया गया है. यहां 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. योजना 10 जनवरी से एक मार्च तक लागू रहेगी. इनारा की खरीद पर 15 प्रतिशत व प्लेटिनम सॉलिटियर ज्वेलरी पर 10 प्रतिशत की छूट दी. यह जानकारी कंपनी के एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:02 PM

फोटो है सुनील कीरांची. तनिष्क में हीरो के गहनों पर ऑफर पेश किया गया है. यहां 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. योजना 10 जनवरी से एक मार्च तक लागू रहेगी. इनारा की खरीद पर 15 प्रतिशत व प्लेटिनम सॉलिटियर ज्वेलरी पर 10 प्रतिशत की छूट दी. यह जानकारी कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर अपरेश चटर्जी ने देते हुए बताया कि प्रतिष्ठान के इनसर्किल मेंबर को 11 जनवरी तक एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. ऑफर तनिष्क के रांची स्थित दोनों शोरूम में है. तनिष्क में आठ हजार रुपये गहने की रेंज उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही एक्सचेंज वैल्यू 100 प्रतिशत दिया जाता है. कंपनी ने पारंपरिक और नये जमाने के आभूषणों का मिश्रण पेश किया है. कार्यक्रम में स्वरूप कुंडू, दीपक केडिया, कृष्णानंद पटवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.प्रेमसंस का एक्सचेंज मेलारांची. हरमू रोड स्थित प्रेमसंस होंडा का चार दिवसीय एक्सचेंज मेला गुरूवार से शुरू हुआ. पहले दिन 47 वाहनों का एक्सचेंज किया गया. पांच गाडि़यों की बुकिंग की गयी. सेल्स मैनेजर एंथोनी ने बताया कि सात ग्राहकों को ऑन स्पॉट लोन उपलब्ध कराया गया. मेला रविवार तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version