विस्थापितों मे विश्वास में लेकर सरकार कदम उठाये
रांची . हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में कुटे में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार अगर ग्रामीणों को विश्वास में लिये बगैर कोर कैपिटल या विधानसभा भवन का निर्माण करने का प्रयास करती है तो ग्रामीण विरोध करेंगे. आगे की रणनीति के लिए विस्थापितों […]
रांची . हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में कुटे में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार अगर ग्रामीणों को विश्वास में लिये बगैर कोर कैपिटल या विधानसभा भवन का निर्माण करने का प्रयास करती है तो ग्रामीण विरोध करेंगे. आगे की रणनीति के लिए विस्थापितों की बैठक 11 जनवरी को कुटे में होगी. बैठक में संतोष महतो, महावीर सिंह, विजय मुंडा, मनोज उरांव, दिलीप बैठा, कर्म देव सिंह, अशोक शाहदेव, महावीर मुंडा, महेंद्र मिर्घा आदि उपस्थित थे.