सात प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस

डीइओ ने की स्कूल भवन निर्माण कार्य की समीक्षा संवाददाता रांची. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने गुरुवार को जिले के उच्च विद्यालयों में चल रहे भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक में 31 में से 24 विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. बैठक से अनुपस्थित सात विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:02 PM

डीइओ ने की स्कूल भवन निर्माण कार्य की समीक्षा संवाददाता रांची. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने गुरुवार को जिले के उच्च विद्यालयों में चल रहे भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक में 31 में से 24 विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. बैठक से अनुपस्थित सात विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बानपुर अनगड़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसइ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारीडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाली रातू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटीसिंगारी के प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे. बैठक में सभी प्रधानाध्यापक को 31 जनवरी तक कार्य पूरा कर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक से अनुपस्थित अभियंताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. अधिकतर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि द्वितीय किस्त की राशि के लिए एमबी बुकिंग एवं संशोधित प्राक्कलन का कार्य अभियंता स्तर पर लंबित है. अभियंताओं को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने व निर्माण कार्य का साप्ताहिक प्रतिवेदन जमा करने के लिए कहा गया.

Next Article

Exit mobile version