योग साधना शिविर 10 को
रांची. मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 10 जनवरी को हरमू हाउसिंग कॉलोनी एच 42 में योग साधना शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में संस्था के झारखंड प्रभारी जतनानंद जी आत्म योग से संबंधित गुढ़ ज्ञान पर विचार रखेंगे. यह कार्यक्रम दिन के 11.30 बजे से 12.30 बजे तक चलेगा.
रांची. मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 10 जनवरी को हरमू हाउसिंग कॉलोनी एच 42 में योग साधना शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में संस्था के झारखंड प्रभारी जतनानंद जी आत्म योग से संबंधित गुढ़ ज्ञान पर विचार रखेंगे. यह कार्यक्रम दिन के 11.30 बजे से 12.30 बजे तक चलेगा.