गोलियां कलम को नहीं रोक सकतीं : सुदर्शन
रेत शिल्प बना की पेरिस हमले की निंदाभुवनेश्वर. जानेमाने रेत शिल्पी सुदर्शन पटनायक ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में मीडिया पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए गुरुवार को एक रेत शिल्प की रचना की. पटनायक ने आठ फुट ऊंची आकृति बनायी जिस पर आतंकवादी हमले में जान गंवानेवाले कुछ लोगों के चेहरे […]
रेत शिल्प बना की पेरिस हमले की निंदाभुवनेश्वर. जानेमाने रेत शिल्पी सुदर्शन पटनायक ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में मीडिया पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए गुरुवार को एक रेत शिल्प की रचना की. पटनायक ने आठ फुट ऊंची आकृति बनायी जिस पर आतंकवादी हमले में जान गंवानेवाले कुछ लोगों के चेहरे दिखाये गये थे. इस आकृति पर संदेश लिखा था, ‘गोलियां कलम को नहीं रोक सकतीं.’ उन्होंने कहा कि इस कलाकृति को तैयार करने के लिए उन्होंने पांच टन रेत का इस्तेमाल किया. रेत शिल्प के जरिये सामाजिक संदेश देने की कोशिश करनेवाले पटनायक ने कहा, ‘मैं पत्रकारों और निर्दोष लोगों पर ऐसे जानलेवा हमले की निंदा करता हूं. मैं पीडितों को श्रद्धांजलि देता हूं. मैं भी शांति में विश्वास रखता हूं.’