एयर एशिया हादसा : मौसम खराब, नहीं मिला ब्लैक बॉक्स
जकार्ता/सिंगापुर. एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के महत्वपूर्ण ब्लैक बॉक्स की खोज में विमान के पिछले हिस्से तक पहुंचने के लिए गोताखोरों ने साहस का परिचय देते हुए जावा समुद्र में छलांग लगायी, लेकिन ऊंची लहरों और खराब दृश्यता के कारण उन्हें मलबा बरामद करने में सफलता नहीं मिली. विमान का पिछला हिस्सा बुधवार को […]
जकार्ता/सिंगापुर. एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के महत्वपूर्ण ब्लैक बॉक्स की खोज में विमान के पिछले हिस्से तक पहुंचने के लिए गोताखोरों ने साहस का परिचय देते हुए जावा समुद्र में छलांग लगायी, लेकिन ऊंची लहरों और खराब दृश्यता के कारण उन्हें मलबा बरामद करने में सफलता नहीं मिली. विमान का पिछला हिस्सा बुधवार को समुद्री क्षेत्र में उस स्थान से 30 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है, जहां विमान से आखिरी बार संपर्क स्थापित हुआ था. गोताखोरों ने विमान के पिछले हिस्से तक पहुंचने का प्रयास किया. विमान के पिछले हिस्से में ब्लैक बॉक्स होता है. ब्लैक बॉक्स में उड़ान का डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वायस रिकॉर्डर होते हैं. खोजी अभियान के दौरान एक और शव बरामद किया गया. इसके साथ ही अब तक बरामद किये गये शवों की संख्या 41 हो गयी. ‘चैनल वन’ ने इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज एवं राहत एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि कम से कम दो शव बहते देखे गये, लेकिन खोजी दल उन्हें बरामद नहींं कर सके. इससे पहले खबर आयी थी कि इंडोनेशियाई सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल मोएलदोको दुर्घटनाग्रस्त विमान एयर एशिया के मलबे को निकालने के जोखिमपूर्ण कार्य के निरीक्षण के लिए खोज एवं बचाव अभियान के केंद्र पंगकलां बुन जा रहे हैं. गत 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के सुराबाया शहर से सिंगापुर के लिए दो घंटे की उड़ान पर निकला विमान एयरबस 320-200 उड़ान के 40 मिनट बाद बोरनेओ द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया था. विमान में कुल 162 लोग सवार थे.