कबाड़ी वाला सहित कई लोग हिरासत में
काफी सामान बरामदसंवाददाता,रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी सहजानंद चौक के समीप स्थित एक न्यूज चैनल हाउस में चोरी मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.साथ ही चोरी गयी कई सामान बरामद किया गया है. इस मामले में विद्यानगर निवासी एक करोड़पति कबाड़ी सहित 20 से अधिक लोगों को हिरासत […]
काफी सामान बरामदसंवाददाता,रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी सहजानंद चौक के समीप स्थित एक न्यूज चैनल हाउस में चोरी मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.साथ ही चोरी गयी कई सामान बरामद किया गया है. इस मामले में विद्यानगर निवासी एक करोड़पति कबाड़ी सहित 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. कबाड़ी वाले ने पुलिस को बताया कि उसने सामान खरीदा है लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि सामान चोरी का है. लेकिन इसमें से पांच से सात लोगों की सहभागिता सामने आ रही है. अरगोड़ा पुलिस इस मामले छापामारी व पूछताछ कर रही है .