profilePicture

मैकी रोड से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

रांची: ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को राजभवन के गेट संख्या तीन से लेकर मैकी रोड होते हुए महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान सोमवार की शाम 5.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक चला. इस दौरान सड़क अवरुद्ध कर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को वहां से खदेड़ दिया गया. इससे करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 6:10 AM

रांची: ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को राजभवन के गेट संख्या तीन से लेकर मैकी रोड होते हुए महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान सोमवार की शाम 5.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक चला. इस दौरान सड़क अवरुद्ध कर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को वहां से खदेड़ दिया गया. इससे करीब एक घंटे तक नागा बाबा खटाल के पास अफरा-तफरी मची रही.

ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई सब्जी विक्रेताओं के तराजू व बाट को जब्त कर लिया. वहीं सब्जी बीच सड़क पर बिखेर दिये. साथ ही दुकानदारों को अगली बार से सड़क किनारे दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर तेतरू उरांव, थाना प्रभारी फगुनी पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

अब तक दो सड़कों को किया गया वन-वे
ट्रैफिक विभाग की ओर से अपर बाजार में 10 जून से वनवे व्यवस्था लागू है. वहीं 15 जून से महावीर चौक से लेकर राजभवन के गेट संख्या तीन तक सड़क को भी वनवे किया गया है. प्रशासन का कहना था कि सड़क पर सब्जी दुकानों को लगाने से रास्ता संकरा हो जाता है. लोगों की परेशानी को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version