रांची विवि के शिक्षक देंगे 24 को धरना

रांची: बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू करने के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक 24 जुलाई को रांची विवि परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. फुटाज के अध्यक्ष बबन चौबे व रूक्टा के अध्यक्ष अजय मलकानी ने संवाददाताओं को बताया कि 11 अगस्त को फुटाज के बैनर तले राज्य के सभी विवि के शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 6:11 AM

रांची: बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू करने के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक 24 जुलाई को रांची विवि परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. फुटाज के अध्यक्ष बबन चौबे व रूक्टा के अध्यक्ष अजय मलकानी ने संवाददाताओं को बताया कि 11 अगस्त को फुटाज के बैनर तले राज्य के सभी विवि के शिक्षक बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक व्यवस्था शिक्षकों के मान-सम्मान के खिलाफ है.

ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का अभाव है. शिक्षकों की निगरानी के लिए पहले से ही व्यवस्था बनी हुई है. जो शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं, उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए. शिक्षकों को अपने कार्यो के लिए बार-बार विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने होते हैं.

उन्होंने मांग की कि शिक्षकों के कार्यो को 15 दिनों के भीतर पूरा करना होगा. सेवा संपुष्टि सालों से नहीं हुई है, इसे शुरू करना होगा. यूजीसी की राशि का दुरुपयोग हो रहा है. सेवानिवृत्त शिक्षकों का बकाया शीघ्र भुगतान करने की मांग भी की गयी. इस दौरान रूक्टा के महासचिव कंजीव लोचन, उपाध्यक्ष एसके झा, एके डेल्टा, डॉ अभय सागर मिंज, आनंद ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version