23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को स्कूली बसें भी नहीं चलेंगी

रांची: परिवहन शुल्क में 1000 प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में 14 परिवहन व्यवसायी संगठनों द्वारा 25 जुलाई को राज्य भर में किये जानेवाले चक्का जाम को लेकर बैठक व सभाओं का दौर जारी है. सोमवार को सभी संगठनों ने एक साथ नामकुम, टाटीसिलवे, एचइसी, इटकी रोड बूटी मोड़ में बैठक कर चक्का जाम को […]

रांची: परिवहन शुल्क में 1000 प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में 14 परिवहन व्यवसायी संगठनों द्वारा 25 जुलाई को राज्य भर में किये जानेवाले चक्का जाम को लेकर बैठक व सभाओं का दौर जारी है. सोमवार को सभी संगठनों ने एक साथ नामकुम, टाटीसिलवे, एचइसी, इटकी रोड बूटी मोड़ में बैठक कर चक्का जाम को असरदार बनाने के लिए परिवहन व्यवसायियों से सहयोग करने का आग्रह किया.

ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि 25 जुलाई को पूरे झारखंड में किसी भी गाड़ी का पहिया नहीं घुमेगा. इस दिन शहर के स्कूली बसों का परिचालन भी पूरी तरह बंद रहेगा.

आंदोलन करेंगे बस मालिक
रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन के किशोर मंत्री ने कहा कि सरकार शुल्क बढ़ोतरी वापस नहीं लेती है, तो बस मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को काला दिवस मनाया जायेगा. 24 जुलाई की शाम मशाल जुलूस पुतला दहन किया जायेगा. श्री मंत्री ने कहा कि 25 जुलाई को पूरे झारखंड में चक्का जाम किया जायेगा. इस अवसर पर कृष्ण मोहन सिंह, अरुण बुधिया, वरुण बिहारी, सफाक, अरुण साबू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें