नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर को ऐसे गिराया, वीडियो आया सामने

एजेंसियां, रायपुरनक्सलियों के खूंखार इरादों वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि बस्तर जिले के सुकमा में आंध्र प्रदेश और ओडि़शा की सीमा के नजदीक नक्सलियों की गुरिल्ला कैडर लाइट मशीनगन के जरिये हेलीकॉप्टर को गिराने का अभ्यास कर रही है. वीडियो हाल ही में शूट किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 4:02 PM

एजेंसियां, रायपुरनक्सलियों के खूंखार इरादों वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि बस्तर जिले के सुकमा में आंध्र प्रदेश और ओडि़शा की सीमा के नजदीक नक्सलियों की गुरिल्ला कैडर लाइट मशीनगन के जरिये हेलीकॉप्टर को गिराने का अभ्यास कर रही है. वीडियो हाल ही में शूट किया गया है. इसमें लकड़ी, प्लास्टिक शीट और टहनियों से बनी एक डमी को पेड़ से लटकाया जाता है. फिर कुछ लोग डमी को एक ओर से दूसरी ओर ऊपर की ओर धकेलते हैं. इसके बाद जमीन पर तैनात हथियारबंद नक्सल उस पर गोलियां बरसाते हैं. इस दौरान लकड़ी के ट्राईपोड को इस्तेमाल भी किया गया. पुलिस का दावा है कि यह वीडियो बस्तर से बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो नक्सलियों के कुटिल इरादों को उजागर करते हैं. लेकिन, वीडियो के रूप में उनका इरादा पहली बार सामने आया है. इसके बाद हेलीपैड के नजदीक सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version