अधूरी नाली बनी परेशानी का कारण

फोटो : 1 अधूरा है गोंदलीपोखर में नाली निर्माण कार्यअनगड़ा. रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग के किनारे गोंदलीपोखर बाजार में अधूरी नाली निर्माण के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार,मुख्य मार्ग के किनारे तीन माह से जहां-तहां आधी अधूरी नाली का निर्माण किया गया है़ नाली पर ढक्कन भी नहीं लगे हैं. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:02 PM

फोटो : 1 अधूरा है गोंदलीपोखर में नाली निर्माण कार्यअनगड़ा. रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग के किनारे गोंदलीपोखर बाजार में अधूरी नाली निर्माण के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार,मुख्य मार्ग के किनारे तीन माह से जहां-तहां आधी अधूरी नाली का निर्माण किया गया है़ नाली पर ढक्कन भी नहीं लगे हैं. कई जगहों पर तो सिर्फ गड्ढा कर छोड़ दिया गया है़ नाली के ऊपर ढक्कन नहीं होने के कारण आये दिन लोग उसमें गिरते रहते हैं. ग्रामीणों ने नाली निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने व उस पर ढक्कन लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version