एजेंसियां, गांधीनगरकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार न सिर्फ विश्व भर में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के निवेश को देख रही है, बल्कि भारतवंशियों से गहरे संबंध भी बनाना चाहती है. यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘कृपया यह न सोचें कि हम सिर्फ आपके निवेश को देख रहे हैं. यह ‘धन का रिश्ता’ नहीं है, जो हम देख रहे हैं, ‘बल्कि मन का रिश्ता’ है.’ कहा कि हमें भारतवंशियों के योगदान पर गर्व है और हम भारत की कहानी में इस समूह के योगदान को नहीं भूल सकते. गृहमंत्री ने यह भी माना कि देश में यदि कुछ बुरा होता है, तो भारतवंशियों और प्रवासी भारतीयों को भी दुख होता है. बेशक वे विश्व के किसी अलग हिस्से में रहते हों. राजनाथ ने कहा, ‘हम एक स्व-प्रतिष्ठित, स्व निर्भर और मजबूत भारत बनाना चाहते हैं तथा आपके योगदान के बिना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते.’ राजनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी के दृष्टिकोण की तरह ही मोदी सरकार देश के एकीकृत विकास के लिए काम कर रही है, जिसमें गांवों पर समान ध्यान दिया जा रहा है. बोले राजनाथ त्र भारत को विनिर्माण पावर हाउस में तब्दील करने का काम प्रवासियों और भारतवंशियों की सहायता के बिना नहीं हो सकता त्र वर्तमान में विनिर्माण की हिस्सेदारी सकल घरेलू उत्पाद का 14 प्रतिशत है. आगामी वर्षों में इसे 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य त्र हमें भारत को न सिर्फ आर्थिक शक्ति, बल्कि सर्वोच्च आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प करना चाहिए
BREAKING NEWS
भारतवंशियों से हम चाहते हैं मन का रिश्ता : राजनाथ
एजेंसियां, गांधीनगरकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार न सिर्फ विश्व भर में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के निवेश को देख रही है, बल्कि भारतवंशियों से गहरे संबंध भी बनाना चाहती है. यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘कृपया यह न सोचें कि हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement