अमरिंदर ने की सोनिया व राहुल से मुलाकात
नयी दिल्ली. पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा को हटाने की मांग की. सिंह ने कहा, ‘मैंने उनसे उनके स्वास्थ्य […]
नयी दिल्ली. पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा को हटाने की मांग की. सिंह ने कहा, ‘मैंने उनसे उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए मुलाकात की थी, क्योंकि जब मैं विदेश में था तो वह अस्वस्थ थीं और अस्पताल में थीं. यह एक शिष्टाचार भेंट थी.’ उन्होंने बाद में कहा कि बाजवा पार्टी के लिए जीत हासिल नहीं कर सकते. सूत्रों का कहना है कि बाजवा के नेतृतव के खिलाफ अमरिंदर सिंह खुलकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं और पंजाब में नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे हैं. बाजवा को सिंह का प्रबल आलोचक माना जाता है. सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और नेतृत्व में बदलाव का मुद्दा उनके साथ भी उठाया. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की पंजाब इकाई में जमकर गुटबाजी चल रही है. पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होना है. सिंह लोकसभा में पार्टी के उप नेता हैं और संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगभग अनुपस्थित रहे थे. ऐसी अटकलें है कि उन्हें उप नेता के पद से बदला जा सकता है.