तिरिल बस्ती में चला नशा मुक्ति अभियान
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. प्रगति क्लब तिरिल बस्ती की ओर से शुक्रवार को तिरिल गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इसके तहत महिलाओं और पुरुषों ने हडि़या-दारू बेचनेवालों के खिलाफ नारेबाजी की. दर्जनों की संख्या में निकले ग्रामीणों ने घरों में जाकर हडि़या-दारू के बर्तन तोड़ दिये और शराब बहा दी. अभियान में शामिल […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. प्रगति क्लब तिरिल बस्ती की ओर से शुक्रवार को तिरिल गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इसके तहत महिलाओं और पुरुषों ने हडि़या-दारू बेचनेवालों के खिलाफ नारेबाजी की. दर्जनों की संख्या में निकले ग्रामीणों ने घरों में जाकर हडि़या-दारू के बर्तन तोड़ दिये और शराब बहा दी. अभियान में शामिल महिलाएं इस दौरान घर-घर जाकर नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित कर रही थीं. वहीं, नशीला पदार्थ न बेचने और न उसके आदी होने की बात कह रही थीं. अभियान में प्रगति क्लब के मुख्य संरक्षक शनिचरवा उरांव, जितेंद्र कुमार, बीरेन बर्मन, मीना कुमारी, शालू उरांव, गीता गाड़ी, कुंवारी उराइन, मालती लकड़ा, छोटन, ज्योत्सना आदि उपस्थित थे.