प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में न जा सके अखिलेश
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का घने कोहरे के कारण शुक्रवार को अहमदाबाद में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को सैफई (इटावा) से सीधे अहमदाबाद पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अहमदाबाद में […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का घने कोहरे के कारण शुक्रवार को अहमदाबाद में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को सैफई (इटावा) से सीधे अहमदाबाद पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अहमदाबाद में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अंतिम दिन प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आयोजित सम्मेलन को संबोधित करना था. प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन तथा सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल गुरुवार को ही अहमदाबाद पहुंच गये थे.