अधूरे कुओं को शीघ्र पूरा करें : बीडीओ….ओके
फोटो :-खलारी. खलारी बीडीओ रोहित सिंह ने प्रखंड में चल रही मनरेगा योजनाओं को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि मार्च 2015 तक प्रखंड के निर्माणाधीन सभी कुओं को पूरा करें. साथ ही प्रखंड की पूरी हो चुकी पुरानी योजनाओं को क्लोज कर नयी योजनाएं शुरू करें. […]
फोटो :-खलारी. खलारी बीडीओ रोहित सिंह ने प्रखंड में चल रही मनरेगा योजनाओं को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि मार्च 2015 तक प्रखंड के निर्माणाधीन सभी कुओं को पूरा करें. साथ ही प्रखंड की पूरी हो चुकी पुरानी योजनाओं को क्लोज कर नयी योजनाएं शुरू करें. बीडीओ ने निर्माणाधीन इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा करने तथा बिना काम पूरा किये किसी लाभुक को पैसा नहीं देने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ कुसुम टोप्पो, कनीय अभियंता रूस्तम आलम, बीसीओ विनोदनारायण झा, पंचायत सेवक येशुदास केरकेट्टा, रमेश हजाम, देवप्रसाद, मो तसलीम, हेमंत मांझी, रोजगार सेवक शमीम अंसारी, सुनील उरांव, चारो उरांव, तबारक अंसारी, अरुण आदि उपस्थित थे.