भूमि अध्यादेश पर कांग्रेस बनाया रणनीति समूह

बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारीनयी दिल्ली. किसानों तक पहुंच बनाने के अवसर को भांपते हुए कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण कानून पर अध्यादेश के खिलाफ सरकार को घेरने का निर्णय किया है और इस मुद्दे पर अपनी रणनीति को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए तीन सदस्यीय समूह गठित किया है. पार्टी बजट सत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:02 PM

बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारीनयी दिल्ली. किसानों तक पहुंच बनाने के अवसर को भांपते हुए कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण कानून पर अध्यादेश के खिलाफ सरकार को घेरने का निर्णय किया है और इस मुद्दे पर अपनी रणनीति को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए तीन सदस्यीय समूह गठित किया है. पार्टी बजट सत्र के दौरान संसद में इस मुद्दे को कारगर तरीके से उठाने के लिए संसदीय रणनीति समूह में पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और पूर्व उपभोक्ता मामलों के मंत्री केवी थामस को शामिल किया है. समूह कांग्रेस के विरोध की योजना बनाते समय विभिन्न हितधारकों के हितों का समाधान निकालने का प्रयास करेगा. इन तीनों नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और इस मुद्दे पर अब तक हुई चर्चाओं से उन्हें अवगत कराया. पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुद्दे के कई आयाम हैं. हम कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे. हमें इस मुद्दे पर अन्य दलों को भी साथ लेना होगा. विपक्षी दलों के बीच आम राय के साथ हम सरकार पर निशाना साधेंगे.

Next Article

Exit mobile version