मर्सिडीज-बेंज भारत में 15 कारें पेश करेगी
नयी दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बंेज ने इस साल भारत में 15 नये मॉडल लाने की योजना बनायी है. इसके अलावा, कंपनी चाकन संयंत्र से सीएलए कांपैक्ट सेडान तैयार करने के लिए एक नयी असेंबली लाइन स्थापित करने पर 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मर्सिडीज-बेंज […]
नयी दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बंेज ने इस साल भारत में 15 नये मॉडल लाने की योजना बनायी है. इसके अलावा, कंपनी चाकन संयंत्र से सीएलए कांपैक्ट सेडान तैयार करने के लिए एक नयी असेंबली लाइन स्थापित करने पर 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मर्सिडीज-बेंज 2015 में 15 उत्पाद पेश करेगी. इन नये उत्पादों की पेशकश मर्सिडीज-बेंज इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी पहल होगी. कंपनी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल ग्राहकों के बीच इस ब्रांड को लेकर विश्वास कायम रखना है, बल्कि नये युवा ग्राहक समूहों को मर्सिडीज-बेंज की ओर आकर्षित करना है. इस विस्तार के साथ संयंत्र की क्षमता सालाना 20,000 कारों की हो जायेगी, जो किसी लग्जरी कार कंपनी के लिए सबसे बड़ी है. पिछले साल भारत में 10,201 कारों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करनेवाली कंपनी ने इस साल अपने डीलर नेटवर्क में करीब 15 की वृद्धि करने की भी योजना बनायी है.