30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ओपेन विवि में शुरू होंगे 27 कोर्स, राज्यपाल सह कुलाधिपति ने दी मंजूरी

झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में शीघ्र ही 27 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे. इसी सत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है. नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति व राज्य सरकार द्वारा विवि के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है

Ranchi News: झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में शीघ्र ही 27 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे. इसी सत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है. नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति व राज्य सरकार द्वारा विवि के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है. स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने के लिए यूजीसी के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे गये हैं.

सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स कितने माह के होंंगे

फिलहाल सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स क्रमश: छह माह, 12 माह व 18 माह के होंगे. छह माह से 12 माह के कोर्स में 10 प्लस टू के आधार पर और 18 माह के कोर्स में स्नातक स्तर पर नामांकन लिये जायेंगे. शुल्क न्यूनतम लगभग दो हजार से लगभग छह हजार रुपये रखे गये हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये, परीक्षा शुल्क प्रति सेमेस्टर 500 रुपये व स्टडी किट शुल्क लगभग एक हजार रुपये रखे जाने की संभावना है.

Also Read: रांची में आज 10 लाख लोगों तक नहीं पहुंचेगा पानी, जानें क्यों
ये म चलेंगे

सर्टिफिकेट कोर्स अवधि

  • ई-कॉमर्स छह माह

  • लीगल अवेयरनेस छह माह

  • रूरल डेवलपमेंट छह माह

  • मीडिया मैनेजमेंट छह माह

  • मास कम्यूनिकेशन छह माह

  • डिप्लोमा कोर्स अवधि

  • रूरल मैनेजमेंट छह माह

  • एप्लीकेशन छह माह

  • मैनेजमेंट 12 माह

  • जीआइएस 12 माह

  • बैंकिंग एंड इंश्योरेंस 12 माह

  • रीजनल लैंग्वेज 12 माह

  • उर्दू लैंग्वेज 12 माह

  • काउंसेलिंग 12 माह

  • डिजिटल मार्केटिंग 12 माह

  • हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर 12 माह

  • बीसाइड असिस्टेंट 12 माह

  • पीजी डिप्लोमा कोर्स अवधि

  • मैनेजमेंट 18 माह

  • एचआर 18 माह

  • रूरल डेवलपमेंट 18 माह

  • आइटी 18 माह

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन 18 माह

वर्ष 2012 से 18 तक के फेल छात्रों की होगी विशेष परीक्षा

राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने झारखंड यूनिवर्सिटी अॉफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) के 500 से अधिक फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. सभी विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स के हैं. इनका सत्र 2012-2015 से सत्र 2015-2018 था. नियमानुसार, छह वर्ष के बाद रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो जाती है. विवि प्रशासन ने उक्त सत्र में फेल विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए राज्यपाल से नियम को शिथिल करते हुए विद्यार्थियों कोे आखिरी मौका देने का आग्रह किया था.

विवि ने एग्जक्यूटिव काउंसिल की बैठक से इसे स्वीकृत कराते हुए राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेजा था. विवि ने एग्जक्यूटिव काउंसिल की आपात बैठक में प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद परीक्षा लेने का निर्णय लिया. यह परीक्षा सत्र 2016-2019 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होनेवाली अंतिम परीक्षा के साथ होगी. संबंधित विद्यार्थी 14 अक्तूबर 2022 से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें