प्रभात खबर टोली (रांची).
राज्य में मौसम का कहर जारी है. एक ओर जहां गर्मी और लू लोगों की जान ले रही है, वहीं दूसरी ओर वज्रपात से मौतें हो रही हैं. शुक्रवार को राज्य में लू की चपेट में आने से 27, जबकि वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. कोल्हान में नौ, गढ़वा में आठ, चतरा में पांच, पलामू में तीन, धनबाद में दो, जबकि रांची के बेड़ो एक बच्ची और हजारीबाग व सिमडेगा में एक-एक व्यक्ति की मौत लू लगने से हो गयी. वहीं, बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं. संताल और कोयलांचल के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई है. वहीं, पलामू प्रमंडल के जिलों का तापमान 42 डिग्री सेसि पार चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पलामू प्रमंडल में अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी के तेवर इसी तरह रहने का अनुमान है. शेष जिलों के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार, चतरा के हंटरगंज प्रखंड में लू लगने से एक ही दिन में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें औरूगेरूवा गांव के महेश्वर साव(65), बालगोविंद साव(60), मो इलियास(70), बनेश्वर भुइयां(68) और कोबनी गांव के कलेश्वर ठाकुर(73) शामिल हैं. वहीं, गढ़वा में लू लगने से सेवानिवृत्त प्रधान सहायक मृत्युंजय प्रसाद यादव(65) की मौत हो गयी. इसके अलावा वनकर्मी महेंद्र मिश्र(58), नगरऊंटारी स्थित जंगीपुर निवासी इंद्रावती देवी(65), खरौंधी निवासी टेमन बैठा(75), खरौंधी के ही लखन राम(65), खुशवा डामर निवासी चंद्रावती देवी(45), चंदना गांव निवासी लालमणि देवी(65) और मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड-4 निवासी मनोज माली(45) की मौत भी लू लगने से हो गयी. पलामू जिले के विश्रामपुर में शुक्रवार को ही लू लगने से तीन लोगों की जान चली गयी. इनमें रेहला थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के जाकिर हुसैन(62) व झगरुआ गांव की यशोदा कुंवर और विश्रामपुर की सुमित्रा देवी(60) शामिल हैं. सिमडेगा के बानो प्रखंड निवासी सुबोध सिंह(76) की मौत हो लू की चपेट में आने से हो गयी. बेड़ो में सात वर्षीय बच्ची माही की लू के कारण मौत हो गयी. धनबाद के बाघमारा में लीलू पटवारी(60) और बैंक मोड़ निवासी राजेश कुमार साव(45) की मौत भी लू की चपेट में आने से हो गयी. उधर, सरायकेला-खरसावां जिले के टिउनियां गांव निवासी ओंटो महतो(70), केंदुआ की सुमित्रा महतो(50), हंसाउड़ी की मंगलाचंद्र ज्योतिषी(70) और खरसावां के कदमडीहा निवासी सुभान अंसारी(45) की शुक्रवार को लू लगने से मौत हो गयी. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ में खड़माटी गांव निवासी सांगी हेम्ब्रम(50) और एक अज्ञात व्यक्ति की लू लगने से जान चली गयी. मनोहरपुर के चिरिया माइंस में ठेका मजदूर रमेश पूर्ति(58) और चक्रधरपुर में समीउल्लाह खान(70) ने लू के कारण दम तोड़ दिया. पूर्वी सिंहभूम के सुंदरनगर में एक अज्ञात व्यक्ति की लू से मौत हो गयी. उधर, बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह में गुरुवार रात दाह-संस्कार कर श्मशान घाट से बाइक से घर लौट रहे लोगों पर वज्रपात हो गया. इसमें नूतनडीह निवासी बादल राय(45) और पार्थ राय की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दुगाई बनर्जी और तारू बनर्जी घायल हो गये. वहीं, जरीडीह थाना क्षेत्र की खुले पंचायत के कुशुलमुंडू गांव में गुरुवार रात करीब 10:00 बजे वज्रपात से घर के आंगन पर बैठी मनीलाल सोरेन की बेटी आशा कुमारी(23) की मौत हो गयी.पलामू को छोड़ शेष जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक राहत :
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि संताल छोड़ शेष हिस्सों में हीट वेव की स्थिति है. एक-दो जून को गढ़वा और पलामू में हीट वेव दिख सकती है. चतरा में भी पारा 40 डिग्री सेसि के पार जा सकता है. दो-तीन दिनों के बाद गढ़वा और पलामू के लोगों को भी गर्मी से राहत मिल सकती है. इधर, तीन और चार जून को राजधानी और आसपास फिर गर्मी का कहर दिखेगा. राजधानी और आसपास के जिलों में पारा 42 डिग्री सेसि के पार जा सकता है. इसका असर अगले कुछ दिनों तक रह सकता है. इन दिनों में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.संताल और कोयलांचल में कई जगहों पर हुई बारिश :
संताल परगना के कई स्थानों में गर्जन के साथ अच्छी बारिश हुई है. जरमुंडी में 52, बोकारो में 35, पुटकी में 31 मिमी के आसपास बारिश हुई. इस कारण राज्य कोल्हान और संताल परगना के साथ-साथ मध्य झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. श्री आनंद ने कहा कि 30 मई को केरल में मॉनसून आ गया है. मॉनसून ने नार्थ इस्ट राज्य को कवर कर लिया है. आनेवाले दो-दो दिनों में दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में प्रवेश करेगा. इससे राज्य में अगले दो दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्व झारखंड और मध्य के साथ-साथ दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. तीन और चार जून को बारिश में कमी आयेगी. केवल संताल में कुछ बारिश हो सकती है.रांची में राहत, पारा छह डिग्री सेसि गिरा :
मौसम में हुए बदलाव के कारण कई शहरों का पारा तेजी से गिरा है. जमशेदपुर का पारा गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 11 डिग्री सेसि नीचे आ गया. राजधानी का पारा शुक्रवार को 35.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का तापमान 31 डिग्री सेसि के करीब रहा. गुरुवार को रांची का पारा 42 तथा जमशेदपुर का पारा 42 डिग्री सेसि के आसपास था. राज्य में सबसे गर्म गढ़वा रहा. वहां का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेसि रहा. डालटनगंज का तापमान 46 डिग्री सेसि रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है