रांची में 27 संक्रमित मिले, इनमें छह पुलिसकर्मी

रांची में 27 संक्रमित मिले, इनमें छह पुलिसकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 11:35 PM

रांची : झारखंड में शुक्रवार को 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची से 27, पू सिंहभूम से 15 और कोडरमा से आठ संक्रमित मिले हैं. जबकि, गढ़वा, दुमका व गिरिडीह से तीन-तीन और पलामू व लातेहार से दो-दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 2697 कोरोना पॉजिटिव केस पाये जा चुके हैं. इनमें से 15 की मौत हो चुकी है, जबकि 2001 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

शुक्रवार को स्वस्थ हुए 13 संक्रमितों को घर भेज दिया गया है. फिलहाल राज्य में कोरोना के 681 एक्टिव केस है. रांची से मिले 27 संक्रमितों में नामकुम मिलिट्री अस्पताल से छह, गढ़वा से तीन, रांची से 12, कोडरमा से चार और पलामू से दो लोग शामिल हैं.

मानसिक अवसाद से बचने के उपाय जानने को 3.60 लाख लोगों ने फोन कियास्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को अवसाद (डिप्रेशन) से बचाने के लिए टेलीफोनिक काउंसेलिंग की व्यवस्था की थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर अब भी चालू है.

मानसिक अवसाद कंट्रोल रूम के प्रभारी एलआर पाठक ने बताया कि अब तक 3.60 लाख लोग फोन कर सलाह ले चुके हैं. रांची में रिनपास के माध्यम से यह सेवा दी जा रही है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 104 और 181 पर कॉल करके लोग सलाह ले सकते हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version