71 युवाओं और बच्चों के पैरों का सफल ऑपरेशन
फोटो—स्कैन लायंस क्लब ने बरेली में लगाया शिविर लाइफ रिपोर्टर @ रांचीलायंस क्लब ऑफ बरेली द्वारा आयोजित नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर में रांची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एके पांडेय ने 71 युवाओं और बच्चों के पैरों का सफल इलाज किया. सभी जन्म से ही अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते थे. आर्थिक रूप से […]
फोटो—स्कैन लायंस क्लब ने बरेली में लगाया शिविर लाइफ रिपोर्टर @ रांचीलायंस क्लब ऑफ बरेली द्वारा आयोजित नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर में रांची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एके पांडेय ने 71 युवाओं और बच्चों के पैरों का सफल इलाज किया. सभी जन्म से ही अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते थे. आर्थिक रूप से कमजोर और समय पर इलाज नहीं होने के कारण ये सही से खड़ा भी नहीं हो सकते थे. बरेली में शिविर लगा कर उनका ऑपरेशन किया गया. क्लब फूट की टेक्निक से सभी का इलाज किया गया. इसमें ऐसी युवतियां भी थी, जिनकी शादी पैर की विकृति के कारण नहीं हो पा रही थी. डॉ पांडेय ने बताया कि वह मरीजों को ऑपरेशन नि:शुल्क करते हैं. मरीज पैरों पर जब खड़ा हो जाता है तो खुशी मिलती है. वह अभी तक 130 से ज्यादा नि:शुल्क कैंप कर चुके हैं.