संयुक्त मोरचा ने किया आरसीएमएस डी का बहिष्कार…ओके
खलारी. केडीएच में संयुक्त मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक सत्येंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब कोयला मजदूरों के अस्तित्व की लड़ाई हो रही थी, तब आरसीएमएस ददई गुट ने हड़ताल को विफल बनाने की कोशिश की. इस गद्दारी को देखते हुए संयुक्त मोरचा ने मजदूरों की समस्याओं […]
खलारी. केडीएच में संयुक्त मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक सत्येंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब कोयला मजदूरों के अस्तित्व की लड़ाई हो रही थी, तब आरसीएमएस ददई गुट ने हड़ताल को विफल बनाने की कोशिश की. इस गद्दारी को देखते हुए संयुक्त मोरचा ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन के साथ होनेवाली किसी भी बैठक में आरसीएमएस ददई गुट की उपस्थिति में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. संयुक्त मोरचा आरसीएमएस डी का बहिष्कार करता है. बैठक में सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर सिंह, धनंजय कुमार, एसएन सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.