सीआरपीएफ ने बांटे ग्रामीणों के बीच कंबल
फोटो ट्रैक पर है रांची. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एफ/133 बटालियन की ओर से शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण टुंगरी टोला, गरुरपीढ़ी, बेलगढ़ा और टेरटांड़ के ग्रामीणों और नि:शक्तों के बीच किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट नीरज पांडेय के निर्देश पर एफ/133 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिलीप […]
फोटो ट्रैक पर है रांची. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एफ/133 बटालियन की ओर से शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण टुंगरी टोला, गरुरपीढ़ी, बेलगढ़ा और टेरटांड़ के ग्रामीणों और नि:शक्तों के बीच किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट नीरज पांडेय के निर्देश पर एफ/133 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार सिंह की ओर से किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीण मौजूद थे. अधिकारियों के अनुसार इस सर्दी में कंबल वितरण से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है. ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस कार्यक्रम की सराहना की.