उर्स के लिए सिटी बस चलाने की मांग

रांची. नगर युवा विकास समिति, कडरू ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के मद्देनजर सिटी बस चलाने की मांग की है. शुक्रवार को हुई बैठक में कहा गया कि लोगों की सुविधा के लिए 11 व 12 जनवरी को बूटी मोड़, रातू रोड, कटहल मोड़ व अन्य जगहों से बसें चलायी जायें. परमिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:02 PM

रांची. नगर युवा विकास समिति, कडरू ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के मद्देनजर सिटी बस चलाने की मांग की है. शुक्रवार को हुई बैठक में कहा गया कि लोगों की सुविधा के लिए 11 व 12 जनवरी को बूटी मोड़, रातू रोड, कटहल मोड़ व अन्य जगहों से बसें चलायी जायें. परमिट नहीं होने से इस साल कम ऑटोरिक्शा चलेंगे. बैठक में छोटू खान, शेरे आलम, जगदीश कुमार, जुबैर खान, आसिफ खान व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version