सेल की याचिका पर सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में शुक्रवार को सेल की धोविल आयरन ओर माइंस के लीज नवीकरण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अंतरिम आदेश के मुद्दे पर सुनवाई हुई. प्रार्थी व राज्य सरकार की ओर से दलीलें पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया. सरकार […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में शुक्रवार को सेल की धोविल आयरन ओर माइंस के लीज नवीकरण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अंतरिम आदेश के मुद्दे पर सुनवाई हुई. प्रार्थी व राज्य सरकार की ओर से दलीलें पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया. सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता जयप्रकाश ने पक्ष रखा. इसी अदालत में सेल की ओर से दायर दूसरी याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. 20 जनवरी के बाद याचिका पर अदालत सुनवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने दुर्गाइबुरु माइंस के मामले में एकल पीठ के 13 नवंबर के आदेश को चुनौती देते हुए अपील याचिका दायर की है. खंडपीठ से अंतरिम राहत नहीं मिलने पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी भी दायर की है.