संस्कृत विवि व बोर्ड के गठन की मांग
रांची : भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद और मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर संस्कृत शिक्षा के उन्नयन के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य में 23 संस्कृत महाविद्यालय और 48 प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय हैं. लेकिन राज्य में एक […]
रांची : भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद और मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर संस्कृत शिक्षा के उन्नयन के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य में 23 संस्कृत महाविद्यालय और 48 प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय हैं. लेकिन राज्य में एक भी संस्कृत विश्वविद्यालय नहीं है. इस कारण संस्कृत शिक्षा से जुड़े छात्रों को दूसरे राज्यों से परीक्षा फॉर्म भरना पड़ता है. श्री शुक्ल ने राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के गठन की मांग की है.