रेमंड शॉप में 40 प्रतिशत तक की छूट
फोटो हैरांची : रेमंड ने मेन रोड व कचहरी स्थित शोरूम द रेमंड शॉप में छूट दी जा रही है. यहां कोट, स्वेटर, जैकेट, पैंट, शर्ट, जींस आदि पर 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही शेरवानी, इंडो वेस्टर्न, ब्लैंकेट व शॉल पर भी छूट दी जा रही है. […]
फोटो हैरांची : रेमंड ने मेन रोड व कचहरी स्थित शोरूम द रेमंड शॉप में छूट दी जा रही है. यहां कोट, स्वेटर, जैकेट, पैंट, शर्ट, जींस आदि पर 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही शेरवानी, इंडो वेस्टर्न, ब्लैंकेट व शॉल पर भी छूट दी जा रही है. ऑफर निश्चित अवधि के लिए है. प्रतिष्ठान के संचालक नीरज माहेश्वरी ने बताया कि लगन के लिए खरीदारी करनेवाले छूट का लाभ उठा रहे हैं. रेडिमेड में रेमंड, पार्क एवेन्यू, पार्क्स व कलर प्लस की विशेष रेंज उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा शादी विवाह की तैयारी के लिए सूट व पैंट-शर्ट के कपड़ों का नया कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. यहां सिलाई की भी विशेष व्यवस्था की गयी है.