संतुलित खाद को प्रायोग करें किसान : डॉ पान…ओके

बुंडू. जानकारी अभाव में किसान असंतुलित तरीके से खाद का प्रयोग करते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है. किसानों को खेतों में हमेशा संतुलित खाद का प्रयोग करना चाहिए. उक्त बातें कृषि वैज्ञानिक डॉ पान ने शुक्रवार को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा पंचपरगना उवि ताउ में आयोजित फसल विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:02 PM

बुंडू. जानकारी अभाव में किसान असंतुलित तरीके से खाद का प्रयोग करते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है. किसानों को खेतों में हमेशा संतुलित खाद का प्रयोग करना चाहिए. उक्त बातें कृषि वैज्ञानिक डॉ पान ने शुक्रवार को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा पंचपरगना उवि ताउ में आयोजित फसल विचार गोष्ठी में कही. इससे पूर्व एसडीओ संदीप सिंह ने गोष्ठी का उदघाटन किया. कार्यक्रम में इफको के टीके बनर्जी, डॉ एके सिंह, डॉ विकास दास, विकास कुमार, डॉ सुदर्शन मौर्य, धीरेंद्र प्रसाद, रंजीत प्रजापति, मनोज, संजय महतो, प्रदीप महतो, बिरसा मुंडा, रंजीत उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version